Mukhyamantri Medhavriti Yojana : बिहार राज्य सरकार के द्वारा समाज की अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति से संबंधित छात्राओं को शिक्षा हेतु बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से सरकार छात्राओं को 12वीं में अच्छे अंको से पास होने पर सरकार छात्रवृत्ति प्रदान करती है।
इस लेख में हम आपको मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना से संबंधित उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज एवं आवेदन प्रक्रिया को बताने वाले हैं। यदि आप भी बिहार राज्य की मेधावी छात्राओं की लिस्ट में शामिल हैं, तो इस योजना से संबंधित जानकारी को ध्यान से पढ़ें। जिससे कि आप भी मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
Mukhyamantri Medhavriti Yojana क्या है?
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना बिहार राज्य की अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग की मेधावी छात्राओं के लिए शुरू की गई है। इस योजना के माध्यम से 12 वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होने वाली प्रथम स्थान प्राप्तांक छात्रा को 15,000 रुपए एवं द्वितीय स्थान प्राप्तांक छात्रा को 10,000 रुपए की उपहार राशि प्रदान की जाती है।
दरअसल इस योजना के माध्यम से छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ावा मिलता है। जिससे कि वह शिक्षा की ओर अग्रसित होती हैं, हालांकि यह योजना अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति की छात्राओं के लिए ही वैद्य है। इस योजना के माध्यम से दी जाने वाली उपहार राशि छात्राओं के लिए एक प्रकार की आर्थिक सहायता होती है।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना का उद्देश्य
इस योजना का उद्देश्य समाज की अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति की छात्राओं को शिक्षा हेतु बढ़ावा देना है। जिसके माध्यम से छात्राएं शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर हो सकें। इसी के साथ-साथ उनसे प्रेरित होकर समाज के अन्य विद्यार्थी भी शिक्षा के महत्व को समझें। इसी के साथ यह योजना मेधावी छात्रों के लिए एक उपहार भी है जो की उन्हें प्रेरित करता है।
जिससे की शिक्षा के क्षेत्र में अन्य विद्यार्थी भी मेहनत करके अपने परिणामों को अच्छा कर सकें। इसी के साथ-साथ समाज में छात्राओं को सम्मान की दृष्टि से भी देखा जाता है।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना के लाभ
- इस योजना के द्वारा अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को लाभ प्राप्त होता है।
- 12वीं में प्रथम स्थान से प्राप्त छात्रा को ₹15000 उपहार राशि मिलती है।
- इसी के साथ 12वीं में द्वितीय स्थान से प्राप्त छात्रा को ₹10000 की उपहार राशि दी जाती है।
- इससे छात्राओं को शिक्षा क्षेत्र में बढ़ावा मिलता है।
- जिससे कि वह उच्च शिक्षा की ओर आकर्षित होती हैं और उनका भविष्य कीर्तिमान से भर जाता है।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना हेतु पात्रता
- इस योजना हेतु मेधावी छात्रा बिहार राज्य की मूल निवासी होनी चाहिए।
- इस योजना हेतु लाभ प्राप्त करने के लिए विद्यार्थी छात्रा होनी चाहिए।
- इस योजना हेतु छात्रा अनुसूचित जनजाति एवं अनुसूचित जाति वर्ग से संबंधित होनी चाहिए।
- इसी के साथ छात्रा 12वीं में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होनी चाहिए।
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- 12 वीं प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- फोटो
विवाह पश्चात मैरिज सर्टिफिकेट के लिए करें आवेदन और पाएं योजनाओं का लाभ
मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना हेतु आवेदन प्रक्रिया
- मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना में आवेदन करने के लिए सर्वप्रथम इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
- इस वेबसाइट के होम पेज पर मेधावी छात्रा हेतु रजिस्ट्रेशन के बटन पर क्लिक करें।
- जिससे रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पूछी गई जानकारी को दर्ज कर दें।
- इसके पश्चात प्रक्रिया को आगे बढ़ाने पर आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस आवेदन फार्म में जानकारी भरने के साथ-साथ संबंधित दस्तावेजों को भी अपलोड कर दें।
- इसके बाद मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना संबंधित आवेदन फार्म को फाइनल सबमिट कर दें।
- जिससे पात्र होने की स्थिति में योजना राशि प्रदान कर दी जाएगी।